नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.32 की बढ़त के साथ 77.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। जबकि ब्रेंट क्रूड में 0.23 डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि हुई और 81 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है । कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़त का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों पर देखने को मिल रहा है. इस क्रम में कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट बदल गए हैं।

वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नए रेट लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में आज पेट्रोल के भाव 88 पैसे टूटा है और 95.07 रुपए लीटर हो गए हैं। यहां डीजल भी 78 पैसे की गिरावट के साथ 84.38 रुपए लीटर पर बिक रहा है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 38 पैसे और 36 पैसे सस्ता हुआ है।

जबकि पंजाब में पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा हुआ है। इसी तर्ज पर राजस्थान और महाराष्ट्र में भी तेल के दाम चढ़े हैं। यहां पेट्रोल क्रमशः 34 और 24 पैसे महंगा हुआ है, जबकि डीजल के दाम 31 पैसे और 25 पैसे बढ़े हैं। चार महानगरों में से एक चेन्नई में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है।