Coronavirus Cases in India: Patients crossed 9 thousand, 26 people died, active cases reached close to 60 thousand
Coronavirus Cases in India: Patients crossed 9 thousand, 26 people died, active cases reached close to 60 thousand

नई दिल्ली। Coronavirus Cases in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (27 अप्रैल) को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,355 नए मामले दर्ज किए। वहीं, 26 नई मौतों के बाद देश में अब तक कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है।

Coronavirus Cases in India: बीते दिन बुधवार (26 अप्रैल) को देश में कोरोना के 9,629 मामले सामने आए थे। वहीं, 29 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी, जिसमें अकेले केरल के 10 मरीज शामिल थे। आज के जारी आंकड़ों के बाद भारत में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 57,410 हो गई है।