अमन सिंह

टीआरपी डेस्क। निलंबित एडीजी जीपी सिंह के बाद पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह भी सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने और पत्नी के खिलाफ चल रही जांच को सीबीआई को ट्रांसफर करने का आग्रह किया है।

बता दें कि पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह, और उनकी पत्नी यास्मिन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू- एसीबी में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। इस मामले में जांच जारी है। पूर्व प्रमुख सचिव दंपत्ति दो बार ईओडब्ल्यू-एसीबी में अपना बयान भी दर्ज करा चुके हैं। इन सभी के बीच उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

पूर्व प्रमुख सचिव, और उनकी पत्नी ने अपने खिलाफ जांच को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की है। बता दें इस मामले में चीफ जस्टिस डी वाय चंद्रचुड़ की पीठ में प्रकरण की  सुनवाई आज होनी है।

गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति, और उगाही के मामले में जीपी सिंह भी अपने खिलाफ चल रहे प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए थे। कोर्ट ने जीपी सिंह के मामले में में सीबीआई, राज्य सरकार और केंद्र से 8 हफ्ते में जवाब मांगा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर