27 अप्रैल, 2023 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशनल सेंटर में महाराष्ट्र पर्यटन के साथ 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया गया। पिछले साल की तरह ही, इस बार भी फिल्मफेयर अवार्ड्स एकदम शानदार रहा। देर रात तक चले 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों और उन फिल्‍मों से जुड़े कलाकारों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए फिल्‍मफेयर अवॉर्ड दिया गया।

बता दें कि अवॉर्ड फंक्‍शन की मेजबानी सलमान खान ने को-होस्‍ट आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल के साथ की। वहीं समारोह में विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, जान्हवी कपूर, गोविंदा और जैकलीन फर्नांडीज जैसे तमाम नामी कलाकारों ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से इवेंट में चार चांद लगा दिए।

बेस्‍ट एक्‍टर राजकुमार राव, बेस्‍ट एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट

इस बार के अवॉर्ड सेरेमनी में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ का जलवा रहा। फिल्‍म फेयर अवॉर्ड की लिस्‍ट के अनुसार बेस्ट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को तो बेस्ट क्रिटिक्स फिल्म का अवॉर्ड बधाई दो को मिला है। वहीं बधाई दो फिल्‍म में लीड रोल निभाने वाले राजकुमार राव को बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड मिला है, वहीं गंगूबाई काठियावाड़ी में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली आलिया भट्ट को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है।

बेस्‍ट डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली

संजय लीला भंसाली को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्‍ट डायरेक्‍टर का अवॉर्ड मिला है। सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर अनिल कपूर को जुग जुग जीयो के लिए मिला है। वध के लिए बेस्ट क्रिटिक्स एक्टर अवॉर्ड संजय मिश्रा को मिला है, तो वहीं बेस्ट क्रिटिक्स एक्ट्रेस का अवॉर्ड भूमि पेडनेकर को बधाई दो के लिए और तब्‍बू को भूल भुलैया 2 के लिए दिया गया है। प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्शिनी वशिष्ठ को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड मिला है।

डेब्‍यू मेल और डेब्‍यू फीमेल अवॉर्ड

अक्षत घिल्डियाल, सुमन अधिकारी और हर्षवर्धन कुलकर्णी को बधाई दो के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला है। अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी को फिल्म बधाई दो के लिए बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड मिला है। अंकुश गेदम को फिल्म झुंड के लिए बेस्ट डेब्यू मेल का अवॉर्ड मिला। एंड्रिया केविचुसा को फिल्म अनेक के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड मिला है। जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल को फिल्म वध के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।

देखें अन्‍य अवॉर्ड विनर्स की लिस्‍ट

फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रेम चोपड़ा को दिया गया।

बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड अमिताभ भट्टाचार्य को ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के केसरिया गाने के लिए मिला है।

प्रीतम को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा के लिए बेस्ट म्यूजिक एल्बम के अवॉर्ड से नवाजा गया।

DNEG And Redefine को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिव के लिए बेस्ट वीएफएक्स कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया।

संचित बल्हारा और अंकित बल्हारा को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट बैकग्राउड स्कोर का अवॉर्ड मिला है।

कविता सेठ को बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल चुना गया. उन्‍हें ये अवॉर्ड जुग जुग जियो के रंगसारी गाने के लिए दिया गया।

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के केसरिया गाने के लिए अरिजीत सिंह को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड मिला है।

बेस्ट कोरियोग्राफी कैटेगरी में गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने ‘Dholida’ के लिए कृति महेश को अवॉर्ड दिया गया।

निनाद खानोलकर को फिल्म एन एक्शन हीरो के लिए बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड से नवाजा गया।

सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला है।

विश्वदीप दीपक चटर्जी को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के लिए बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड दिया गया है।

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की सिनेमैटोग्राफी के लिए सुदीप चटर्जी को चुना गया।

विक्रम वेधा के लिए बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड परवेज़ शेख को मिला है।