
टीआरपी डेस्क
छत्तीसगढ़ शासन के वन विभाग के पीसीसीएफ डॉ संजय शुक्ला का भी आदेश स्वीकार होते ही अरण्य भवन और मंत्रालय में हलचल तेज हो गई थी, अब नए PCCF श्रीनिवास राव बनाये गए हैं। और अंततः 28 अप्रैल की संध्या 7:00 बजे भी श्रीनिवासराव 1990 बैच के आई एफ एस को प्रभारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर आगामी आदेश तक रहने का आदेश आरके चंचलानी अवर सचिव वन एवं जलवायु विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश जारी कर दिया है…
यह है आदेश की कॉपी –
