दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुए नक्सली हमले के बाद माओवादियों ने प्रेस नोट जारी किया है। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के प्रवक्ता समता ने यह प्रेस नोट जारी किया है।नक्सली नेता ने कहा हमले से एक दिन पहले जवानों ने गोन्डेरास में अंधाधुंध फायरिंग अवैध गिरफ्तारियां की थी और 17 ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की थी। माओवादी ने कहा पाशविक हमलों से बचने और उन्हें विफल करने के लिए अरनपुर हमले को अंजाम दिया गया है । नक्सली नेता ने जवानों से की अपील और कहा- वे पुलिस की नौकरी को छोड़कर अन्य विभागों में नौकरी करें,अन्य विभागों में लाखों नौकरियां खाली पड़े हैं,पर सरकार ने नियुक्तियां बन्द कर दिया है । उन्होंने आगे कहा कि परिवार को पालने मजबूरन इस विभाग में भर्ती हुए है,पर जनता के खिलाफ सरकार की तरफ़ से भाग न लें,जनता के साथ खड़े रहें । बता दें कि माओवादियों के PLGA (पीपुल्स गुरिल्ला लिबरेशन आर्मी) ने अरनपुर हमले को अंजाम दिया है ।

दंतेवाड़ा हमले में ये जवान हुए शहीद

बुधवार को नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में परिष्कृत विस्फोटक उपकरण में हुए विस्फोट में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए थे, जबकि इस घटना में वाहन चालक की भी मौत हुई थी । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मी एक माओवादी विरोधी अभियान से लौट रहे थे, जिसे खुफिया सूचना मिलने के बाद शुरू किया गया था। बता दें कि अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के हमले में 10 जवान जोगा सोढ़ी पोलमपल्ली, मुन्ना कड़ती, संतोष तामो, दुलगो मंडावी, लखमू राम, जोगा कवासी, हरिराम, जयराम पोडियाम, जगदीश कुमार कोवासी, राजू राम और वाहन चालक धनीराम यादव शहीद हो गए थे।