
विशेष संवादाता
रायपुर। पूर्व आईएफएस और रेरा के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय शुक्ला ने कार्यभार संभालते ही मिडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा रेरा का मूल उद्देश्य है उपभोक्ताओं को सुविधा और संरक्षण देना और यही उनकी प्राथमिकताएं भी होंगी। आज मंगलवार दोपहर 4 बजे रेरा कार्यालय में प्रेस ब्रिफिंग रखी गई थी। इसमें रेरा के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय शुक्ला एवं सदस्य धनंजय देवांगन ने मिडिया से अपील किये कि रेरा के प्रचार-प्रसार में बेहतर भूमिका निवभाएँ ताकि पीड़ित उपभोक्ताओं और गलत बिल्डरों के लिए उचित कार्रवाई किया जा सके।
रेरा चेयरमैन ने कहा उपभोक्ता की सुविधा और आवश्यकताएं प्राथमिकता मे हैं। एक्ट में जो प्रावधान है उसे प्रभावी तौर पर लाना है। उपभोक्ता का संरक्षण करना और गलत बिल्डरों पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई करना हैं। उन्होंने डेरा की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि 2093 प्रकरण ए थे जिनमे से महज़ 74 केस पेंडिंग है। संजय शुक्ला ने कहा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेरा अपनी अच्छी भूमिका में है। सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वर्तमान में 775 रजिस्टर्ड एजेंट रेरा में दर्ज हैं।
मीडिया से उम्मीद है और हम भी प्रचार करने के लिए नीति बनाई जाएगी। रायपुर मे अवैध प्लॉट बिल्डर्स पर उपभोक्ता की शिकायत जरूरी है और अवैध लोगों पर कार्रवाई के लिए निगम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग है। रायपुर मे अवैध प्लॉट बिल्डर्स पर उपभोक्ता की शिकायत जरूरी है। जो अवैध हैं उनपर शिकायत के बाद रेरा कार्रवाई करेगा लेकिन अवैध लोगों पर कार्रवाई के लिए निगम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग भी है।
खंडपीठ के औचित्य को फ़िलहाल नकारा
रेरा चेयरमैन संजय शुक्ल ने सवाल के जवाब में कहा दूर-दराज़ के उपभोक्ताओं के लिए अलग अलग खंडपीठ की ज्यादा आवश्यकता फ़िलहाल महसूस नहीं की जा रही। क्योंकि बस्तर या ऐसे ही दूर संभाग के उपभोक्ताओं के लिए रेरा ऑनलाइन सुविधाएं कई एजेंसियों के थ्रू दे रहा है। इसका उदाहरण है पेंडिंग केस की संख्या। रेरा एक्ट का सहीं अनुपालन देशभर में हो रहा है और छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर गिना जाता है। श्री शुक्ला ने कहा मिडिया की भूमिका से प्रचार प्रसार कर इसे उपभोक्ता हित साधने में आसानी होगी।
RERA Chhattisgarh Press Conference – रेरा चेयरमैन ने कहा उपभोक्ताओं का संरक्षण हमारा मूल उद्देश्य pic.twitter.com/bJkaGPfOK2
— The Rural Press (@theruralpress) May 2, 2023