रायपुर। आज साइंस कॉलेज मैदान में आभार सम्मेलन के दौरान सीएम भूपेश बघेल की पेंटिंग ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इसे पेंटिंग को अजय देशकर द्वारा गोबर के पेंट से तैयार किया गया था। जिसे देख सीएम भूपेश बघेल खुश हो गए।

इस सम्मेलन में गौठान समिति रवेली के अध्यक्ष बृजराज वर्मा ने बताया कि गौठान योजना लागू होने से पहले आवारा पशु सड़कों पर घूमते थे। गोबर का उचित संग्रहण नहीं हो पा रहा था, परंतु इस योजना से न केवल पशुओं को सुरक्षा मिल रही है बल्कि आमदनी का रास्ता भी खुला है। वर्मा ने योजना को महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

कोटवारों संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम किशोर बाघ ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठानों के माध्यम से गोबर एवं पशुपालकों का मान बढ़ाया है। बाघ ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रत्येक विधानसभा में जाकर भेंट-मुलाकात करते हैं और वहां के प्रत्येक वर्गों से मिलकर, उनकी समस्याओं को जानकर उनका निराकरण करते हैं। नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी से उन्होंने प्रदेश को पहचान दिलायी है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

चारामा से आए सरजू प्रसाद ने बताया कि उनका गौठान 2020 में शुरू हुआ, जो गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर है, जहां मुर्गी पालन, अंडा उत्पादन और गोबर से पेंट बनाने का कार्य किया जा रहा है। इन सभी गतिविधियों से आठ लाख रुपए की आमदनी हुई है। मिनी राइस मिल और ऐश ब्रिक निर्माण का भी कार्य शुरू किया जा रहा है। किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए ये योजनाएं बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे गरीब किसान, कर्मचारी, व्यापारी सभी वर्ग को ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं जो सभी के हितों का ध्यान रखते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर