टीआरपी डेस्क। आयकर विभाग को मैसूर में एक घर में छापेमारी के दौरान एक पेड़ से एक करोड़ रुपए जब्त किया है। बता दें कि यह रेड मैसूर में सुब्रमण्यम राय के घर पर पड़ी थी। इस दौरान आयकर की टीम ने बक्से में रखे गए एक करोड़ रुपये बरामद किए। सुब्रमण्यम राय पुत्तूप से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक कुमार राय के भाई हैं।

आयकर विभाग के इस छापे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नजर आता है कि कुछ अधिकारी पेड़ की ओर इशारा करते हुए कुछ बातें कर रहे हैं। उनके हाथ में मोबाइल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाद में इस पेड़ पर मिले बक्से में एक करोड़ रुपये मिले।

आपको बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव हैं। नतीजे 13 मई को आएंगे। चुनाव के ऐलान के समय से ही बड़ी मात्रा में पैसे जब्त किए जाने के मामले सामने आते रहे हैं। इससे पहले बेंगलुरू पुलिस ने भी दो लोगों को करीब एक करोड़ रुपये के साथ पकड़ा था। यह बरामदगी 13 अप्रैल को सिटी मार्केट क्षेत्र के पास एक ऑटो से की गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर