
टीआरपी डेस्क
रायपुर। नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक आज पौने तीन घने तक चली। आज शाम 4 बजे से बैठक शुरू हुई थी जो देर शाम 7 बजे ख़त्म हुई। मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक में खासकर शहरभर में लगे यूनिपोल और बस स्टैंड की पार्किंग की शिकायतों समेत 25 एजेंडों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इसके अलावा शहर की समस्या और विकास के 25 मुद्दों पर चर्चा के लिए तक़रीबन दो दर्जन एजेंडा पर महापौर एजाज ढेबर ने एमआईसी की बैठक में चर्चा की काउंसिल की बैठक में अधिकारियों के अलावा सभी सदस्य भी शामिल हुए। महापौर एजाज़ ढेबर ने टवीट कर लिखा है कि आज नगर निगम एमआईसी की बैठक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान 25 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। मेयर इन काउंसिल की बैठक में एमआईसी सदस्य ,आयुक्त, मुख्य अभियंता, विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर ने 79 मिनी यूनिपोल पर कहा कि जिस रोड के डिवाइडर्स में इसे लगाने निविदा जारी हुई थी, हम उसकी शर्तों पर अधिकारियों से जवाब मांगेंगे। डिवाइडर्स में एक यूनिपोल के दोनों ओर विज्ञापन होर्डिंग लग रही है। लेकिन निगम को पैसा केवल एक ओर का ही मिल रहा है। इन्हीं सब विषयों पर नगर निवेश विभागाध्यक्ष श्रीकुमार मेनन के साथ नियम व शर्तों की फाइल खोली जाएगी। 25 एजेंडों पर MIC में चर्चा हुई जिसमे टेंडर, स्मार्ट वर्क, शहरी विकास कार्यों के अलावा अन्य मुद्दे प्रमुख हैं।
यह है यूनिपोल का मुद्दा
रिपोर्ट के अनुसार यूनिपोल से निगम को राजस्व में फायदे की जगह नुकशान का सामना करना पड़ा हैं। वहीं यूनिपोल से वर्ष 2018-19 में आयकर रिटर्न में भी लगभग 34 लाख का घाटा हुआ था। वहीं डिवाइडर्स में एक यूनिपोल के दोनों ओर विज्ञापन होर्डिंग लग रही है। लेकिन निगम को पैसा केवल एक ओर का ही मिल रहा है। वहीं IT रिटर्न के चेक बाउंस होने का मुद्दा भी सामने आया था