टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर को पिक्चर सेंड करने से लेकर पेमेंट और चैटिंग की सुविधा मिलती है। ऐसे में हर किसी को स्मार्टफोन में एक टैप के साथ ऐप में पहुंच कर काम करना बेहद आसान लगता है। हालांकि, पिक्चर सेंड करने को लेकर बहुत से स्मार्टफोन यूजर्स वॉट्सऐप से बचते हैं।

WhatsApp पर पिक्चर्स सेंड करने से पिक्चर की क्वालिटी भी खराब हो जाती है। इतना ही नहीं, वॉट्सऐप किसी भी स्मार्टफोन यूजर के लिए एक ऐसा ऐप है जो दिनभर में कई बार ओपन किया जाता है। ऐसे में यूजर सीक्रेट और प्राइवेसी से जुड़े मैसेज और डॉक्यूमेंट को इस ऐप से सेंड करने से बचता है।

अगर आपको भी ऐसा लगता है कि सीक्रेट और कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट वॉट्सऐप के जरिए सुरक्षित रूप से नहीं भेज सकते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। वॉट्सऐप पर पिक्चर्स को पासवर्ड प्रोटेक्शन के साथ सेंड और रिसीव किया जा सकता है।

इस तरह काम करता है तरीका

हर स्मार्टफोन यूजर के डिवाइस में डॉक्यूमेंट के लिए पीडीएफ कन्वर्टर ऐप होता ही है, इसी ऐप की मदद से आप अपने सीक्रेट इमेज को पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना कर सेंड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर कई पीडीएफ कन्वर्टर ऐप के ऑप्शन मिलते हैं। यहां ‘Image to PDF – PDF Maker’ ऐप के जरिए वॉट्सऐप पिक्चर सेंड करने का तरीका बता रहे हैं-

  • सबसे पहले ‘Image to PDF – PDF Maker’ इन्स्टॉल कर ओपन करना होगा।
  • ऐप में ‘+’ आइकन पर क्लिक कर, गैलेरी और कैमरा में से एक ऑप्शन को चुनना होगा।
  • जिस पिक्चर को सेंड करना है उसे कैमरा ऑप्शन से तुरंत क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, गैलरी की पिक्चर के लिए गैलेरी ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • पिक्चर चुनने के बाद Done ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • टॉप राइट साइड पर तीन बटन में से सेंटर वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • पीडीएफ को नाम देकर ‘Password Protection’ पर टिक करना होगा।
  • नया बॉक्स ‘PDF Password’ पॉप होते ही पासवर्ड सेट करना होगा।
  • ‘Ok’ बटन पर टैप करना होगा, इसके बाद पीडीएफ फाइल क्रिएट हो जाएगी।
  • राइट साइड शेयर के ऑप्शन पर टैप करना होगा। यहां WhatsApp पर टैप करना होगा।
  • जिस यूजर को पिक्चर सेंड करनी है, उसका नाम सेलेक्ट कर पिक्चर सेंड करनी होगी।
  • सेंडर पिक्चर रिसीवर को पासवर्ड की जानकारी कॉल या दूसरे तरीके से देकर ओपन करवा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर