Big News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच IAS अंकित आनंद की फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

वित्त, ऊर्जा सचिव के नाम से फर्जी व्हाट्सएप पर आईडी बनाकर लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिसके बाद आईएएस अफसर ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की है। पुलिस ने पहली आशंका नाइजीरिया गैंग पर जताई है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि, वित्त, ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद की फोटो का इस्तेमाल कर शातिर ठग मोबाइल नंबर +971 56 559 9874 से लोगों फर्जी मैसेज भेज रहे हैं।

आईएएस ने लोगों को सवधान रहने कहा है। उन्होंने अपील की है कि इस नंबर या अन्य किसी नंबर से मैसेज प्राप्त मिले तो उस पर प्रतिक्रिया न दें। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर