HIGH COURT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जजों के साथ काम करने के लिए संविदा पर विधि सहायकों की भर्ती की जा रही है। यह विधि सहायक अधिकतम एक साल के लिए अनुबंध पर नियुक्त किए जाएंगे। इस दौरान उन्हें 30,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय के रूप में दिए जाएंगे।

विधि सहायकों को हाईकोर्ट न्यायाधीशों की सहायता के लिए कानून एवं उससे संबंधित शोध कार्यों के लिए नियुक्त किया जाएगा। वे इस दौरान अपनी कानूनी दक्षता और ज्ञान को बढ़ा सकते हैं, जो भविष्य में उनके काम आएगा। विधि सहायक न्यायाधीशों को उनकी न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों के निर्वहन में भी सहायता करेगा। आवेदन करने वाले विधि स्नातक की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है और इसे सभी प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ न्यायालय को भेजना होगा। इसमें चयन केवल साक्षात्कार के माध्यम से होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर