AAG 33

महासमुंद। जिले के बसना थाना इलाके में लगे मीना बाजार में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया हैं। गैस सिलेंडर उस वक्त ब्लास्ट हुआ जब मीना बाजार में काम कर रहे कर्मचारी खाना बना रहे थे। बताया जा रहा हैं कि, गैस पाईप में लीकेज होने की वजह आग लग गई, और ब्लास्ट हो गया। आग लगते ही खाना बनाने वालों ने भाग कर अपनी जान बचाई। गैस सिलेंडर की ब्लास्ट के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि, वहां रहने वाले लोगों को किसी प्रकार का परेशानी नहीं हुई।

बता दें कि, घटना स्थल से तक़रीबन 200 मीटर दूर एक स्कूल भी हैं। यहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यदि मीना बाजार में ये हादसा शाम के वक्त होता तो बड़ी अनहोनी हो हो सकती थी। गौरतलब है कि मीना बाजार के लिए विधिवत अनुमति लेने के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन करना होता हैं। जानकारी मिल रही है कि इसका पालन यहां नहीं किया जा रहा हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर