aropi rishwat

नैनपुर। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने नैनपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) एमडी सोलंकी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा। उन्होंने रिटायर्ड शिक्षक से पेंशन सहित जीपीएफ, ग्रेच्युटी के प्रकरण बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिक्षक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नैनपुर से बीईओ एमडी सोलंकी को 25 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

बार-बार निवेदन किया पर नहीं माने BEO

नैनपुर विकासखंड की प्राथमिक शाला बीजेगांव से 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार पंडित ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने बीईओ कार्यालय में पीपीओ, जीपीएफ, जीआईएस, ग्रेजुइटी के दस्तावेज तैयार कर प्रकरण बनाने के लिए आवेदन किया था। बार-बार निवेदन करने के बाद भी बीईओ प्रकरण बनाने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने प्रकरण बनाये जाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की। मोलभाव के बाद 25 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। सेवानिवृत्त शिक्षक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में बीईओ रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए।

शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार पंडित

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर