जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि शनिवार की रात इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में दो करोड़ से ज्यादा के सामान जलकर खाक हो चुका है। आग की लपटे इतनी ज्यादा थी की दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। रातभर दमकलकर्मी और स्थानीय लोग आग बुझाने में लगे रहे। रातभर बड़ी मशक्कत के बाद रविवार की सुबह आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार जशपुर के कुनकुरी मेन रोड पर मुरारी लाल अग्रवाल की इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की शॉप शनिवार रात करीब 10 बजे धुआं उठता दिखा है। धुआं देखते ही वहां स्थानीय लोग पहुंचे। दुकान के अंदर मालिक का घर भी है। धुआं फैलने के कारण परिवार वाले घर से बाहर निकल आए। दुकान मालिक जब तक फायर ब्रिगेड को फोन कर पाते, 15 मिनट के अंदर ही यहां आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई देने लगीं।हालांकि आग से किसी के भी घायल होने कि खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि आग जब नेशनल हाइवे 43 से सटे मुरारीलाल अग्रवाल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और रविवार (आज सुबह) बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से करोड़ो के सामान जलकर खाक हो गया है।