नई दिल्ली : जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। इंडियन इंस्टीट्ययूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहटी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (JEE Advanced) 2023 के पेपर-1 और पेपर-2 के लिए मॉक टेस्ट यानी प्रैक्टिस टेस्ट पेपर जारी कर दिया है। परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर प्रैक्टिस पेपर डाउनलोड कर सकते हैं व अपनी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं।

मॉक टेस्ट पेपर को ठीक परीक्षा के पैटर्न की तरह तैयार किया गया है। ताकि छात्र अनुमान लगा सकें कि पेपर कैसे आने वाला है। बता दें जेईई एडवांस्ड का एडमिट कार्ड जल्द ही छात्रों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रवेश पत्र 29 मई 2023 तक जारी कर दिए जाएंगे। यहां यहां आवेदन करने वाले छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

JEE Advanced Admit Card 2023: यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-सबसे पहले jeeadv.ac.in पर जाएं।
-होमपेज पर जाकर JEE Advanced Admit card 2023 लिंक पर क्लिक करें।
-यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
-प्रवेश पत्र आपके स्करीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
-नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर प्रवेश पत्र डेक्सटॉप पर सेव कर लें या फिर इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।

JEE Advanced 2023: बिना प्रवेश के नहीं होगी एंट्री
ध्यान रहे बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही प्रवेश पत्र पर अंकित पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ को चेक कर लें। यदि फोटो में किसी प्रकार की कोई श्रुटि पाई जाती है, तो परीक्षा हॉल में छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

JEE Advanced Exam Date 2023: जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख
इस बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 4 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में निर्धारित है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक , जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजकर 30 मिनट से शाम 05 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित होगी।

JEE Advanced 2023 Syllabus: टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में ले सकेंगे दाखिला
इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले छात्र देशभर के सबसे टॉप इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी, आईआईएसी, आईआईएसईआर व अन्य कॉलेजों में दाखिले के लिए पात्र माने जाते हैं। साथ ही जेईई मेन में टॉप स्कोर करने वाले 2.5 लाख छात्र इस परीक्षा के लिए पात्र होते हैं।