टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के महासमुंद हाइवे पर यातायात विभाग द्वारा की जा रही अवैध वसूली से तंग आकर ट्रक मालिक व चालकों ने वाहन जाम कर प्रदर्शन किया। जानकारी मिली है कि एनएच 53 (National Highway-53) पर पटेवा थाना क्षेत्र के छछानपैरी के पास ट्रक चालकों ने मार्ग पर गाड़ी खड़ा कर दिया है।

ट्रक चालकों ने मार्ग को अवरुद्ध कर नारेबाजी करनी शुरू कर दी है। वाहन चालक वाहनों के लगातार चेकिंग से ये नाराज हैं। चालक परिचालक यहां नारेबाजी कर बार बार चेकिंग और वसूली के प्रति विरोध जता रहे हैं। इस मामले में आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है।

महासमुंद हाइवे पर ट्रक चालकों द्वारा लगाएं गए जाम की वजह से आवाजाही में परेशानी हो रही है। चौराहे पर खड़े ट्रक और रोड पर प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों की वजह से आने-जाने वाले लोगों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक चालकों के इस विरोध प्रदर्शन में बस चालाक भी कुछ हद तक इनका समर्थन कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर