PAPPU DHILLAN

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले में गिरफ्तार त्रिलोक सिंह उर्फ़ पप्पू ढिल्लन को 8 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। ED ने आज रिमांड खत्म होने के बाद ढिल्लन को अदालत में पेश किया। न्यायिक रिमांड मिलने के बाद अब ढिल्लन को 2 जून को फिर से अदालत में पेश किया जायेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक न्यायधीश अजय सिंह की विशेष अदालत में चली सुनवाई के बाद ढिल्लन को 8 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। बता दें कि शराब घोटाला मामले में अब तक प्रदेश में संबंधितों की कुल 180 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। इसमें कैश, FD भी होल्ड किए गए हैं। इस मामले में ED लगातार जांच में जुटी हुई है।