टीआरपी डेस्क
गुहाटी। पीएम नरेंद्र मोदी से नए संसद भवन का उद्घाटन करवाए जाने पर सियासी बवाल और बयानबाज़ी थामना का नाम नहीं ले रही। मोदी विरोधियों पर आज गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल कह रहे हैं कि राष्ट्रपति नए संसद का उद्घाटन करें। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा का भूमि पूजन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। उस समय छत्तीसगढ़ की राज्यपाल कहां थीं। वे भी आदिवासी हैं। आपने उन्हें नहीं बुलाया था। शाह ने ये बातें गुरुवार को असम में कहीं। यहां उन्होंने 44,703 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर बांटें। यह कार्यक्रम गुवाहाटी के खानापार वेटरनरी कॉलेज के ग्रांउड में हुआ। कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअली स्पीच दी।
बता दें कि देशभर की सियासी पार्टियों समेत कांग्रेस राष्ट्रपति की बजाये प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन उद्घाटन को लेकर राहुल गाँधी समेत पूरी कांग्रेस मयखर विरोध कर रही है। दर्जनभर सियासी दलों ने तो उद्घाटन समारोह का बायकाट करने का भी एलान किया है। ऐसे में गृहमंत्री श्री शाह ने आज कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के भूमि पूजन का उदहारण देकर पलटवार किया।
Shah Hits Back At Modi's Opponents – शाह का तंज CG. विधानसभा का भूमि पूजन सोनिया-राहुल ने किया था pic.twitter.com/foJ83R9ipq
— The Rural Press (@theruralpress) May 25, 2023