टीआरपी डेस्क। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना 15वें वित्त के कार्यों में बरती गई लापरवाही पंचायत सचिवों के लिए मुसीबत बन गई है। तखतपुर जनपद पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर जीपीडीपी की जानकारी अपलोड नहीं करने वाले 115 ग्राम सचिवों के वेतन को रोकने की कार्रवाई की गई है। साथ ही दो सचिवों के निलंबन के लिए जिला पंचायत को प्रस्ताव भी भेजा गया है।

ग्राम सचिवों को केंद्र सरकार की योजना में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) पोर्टल में 15वें वित्त से हो रहे कार्यों की जानकारी अपलोड करना था। मगर लगातार पंचायत सचिवों के द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी। पंचायत सचिवों को काम सही तरीके से न करने पर बार-बार जनपद सीईओ की ओर से हिदायत दी जा रही थी। इसके बावजूद भी ग्राम सचिवों के गंभीर नहीं होने पर जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत सीईओ को चिट्टी लिखकर नाराजगी जताई।

इस खत को आधार बनाकर तखतपुर जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए ब्लॉक के तमाम पंचायत सचिवों के वेतन को रोकने के लिए जिला पंचायत को अनुशंसा पत्र लिखा। साथ ही उच्च अधिकारियों की बात नहीं सुनने की मिल रही शिकायतों पर दो सचिवों के निलंबन के लिए जिला पंचायत सीईओ को पत्र भी भेज दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर