New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भी सियासी बयानबाजी नहीं थम रही। इस बीच, लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी है।

वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी नई संसद के उद्घाटन पर निशाना साधा है। बता दें कि करीब 20 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, आरजेडी, सपा और जेडीयू सहित तमाम दलों ने नई संसद के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लिया है।

नये संसद भवन पर विवादित ट्वीट!

नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद आरजेडी (RJD) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नई संसद और ताबूत की फोटो एक साथ ट्वीट की गई और उसके कैप्शन में लिखा गया, ‘ये क्या है?’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर