टीआरपी डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्ष को एकजूट करने में लगे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने विपक्षी दलों को बैठक के लिए बुलाया है। जानकारी मिल रही है कि नीतीश कुमार ने इस बैठक के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को आमंत्रण भेजा है।

जानकारी मिल रही है कि पटना में 12 जून में बड़ी बैठक हो सकती है। इसे लेकर बिहार सरकार तैयारियों में जुट गई है। बता दें बिहार के सीएम ने कुछ समय पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया समेत कई नेताओं से मुलाकात कर विपक्षी एकता के संबंध में चर्चा की थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर