रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में सोमवार को भी एक दो स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। रायपुर और बस्तर संभाग के एक दो स्थानों में बारिश के आसार हैं। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है।

वहीं तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान धमतरी में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया है। रायपुर में 40.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. रायगढ़ में 42.1, महासमुंद में 41.7, दंतेवाड़ा में 41.4, बीजापुर में 41.3 और राजनांदगांव में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

वहीं आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सुबह से ही आंधी और बारिश जैसा माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के चलते बिजली खंभे तार, पेड़-पौधे टूटने से बिजली गुल, जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जबकि खरगोन में आंधी के चलते नवनिर्मित घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बताया जा रहा है कि टीन से बनी गुमटियां भी क्षतिग्रस्त हो गई है। कई गांवो में भी नुकसान की आशंका है।