NAKLI GUTKHA

रायपुर। राजधानी में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने विधानसभा और मंदिर हसौद रोड को जोड़ने वाली रिंग रोड नंबर 3 में संचालित अवैध जर्दा फैक्टरी में दबिश दी। अफसरों की टीम ने अवैध फैक्टरी में करीब 5 करोड़ रुपए कीमत का जर्दा गुटखा, मसाला और मशीनें जब्त की गई। टीम को फैक्टरी में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से फैक्टरी में काम करने आए 45 मजदूर भी मिले।

इन ब्रांड के बनते थे गुटखा पाउच

मजदूरों ने बताया की यहां सितार और माणिकचंद ब्रांड का जर्दा वाला गुटखा बनाया जाता है। मजदूरों के ठेकेदार का नाम भंवर सिंह है और सभी कामगार छिंदवाड़ा मूल के हैं, जबकि फैक्टरी मालिक का नाम गुरूमुख जुमनानी है, जो दुर्ग का रहने वाला है। फिलहाल विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

फैक्टरी में रात में यह मिलावटी जर्दा, गुटखा बनाने और पाउच पैकिंग का काम होता। सुबह 3-4 बजे के दौरान सप्लाई के लिए लोडिंग की जाती है और फिर दिन भर फैक्टरी बंद रहती। रोजाना 300 से अधिक बोरे भर माल बनता था। हर बोरे में 10 हजार के माल की पैकिंग की जाती थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर