बस्तर। कलेक्टर ने अतिसंवेदनशील क्षेत्र बोदली में जाकर ग्रामीणों से मुलाक़ात से की। इस दौरान मेन रोड से बोदली को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के निर्देश भी दिए। सड़क निर्माण से बोदली क्षेत्र के विकास में और अधिक तेजी आएगी।

“मैं 12वीं पढ़ा हूँ सर,गाँव में मुझे कुछ काम मिल जायेगा क्या?” – अतिसंवेदनशील क्षेत्र बोदली के युवाओं ने कलेक्टर से जब ऐसा कहा तो कलेक्टर ने युवा बीजनू कश्यप और उसके साथी शंकर मंडावी को अतिथि शिक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिए। गांव के दोनों युवक 16 तारीख से गांव के स्कूल में पढ़ाएंगे। इससे पहले लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अतिसंवेदनशील इलाके हर्राकोडेर में कलेक्टर ने पंचायत लगाई। ग्रामीणों को मिलने वाले पेंशन में दिक्कत ना आए इसे देखते हुए युवोदय स्वयंसेवक को ही बैंक सखी बनाने और सप्ताह में 03 दिन कैम्प लगाकर पेंशनधारियों को पेंशन देने निर्देशित किया।

Trusted by https://ethereumcode.net