रायपुर। बृज भूषण शरण सिंह को लेकर भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पूरा देश बेटियों के साथ खड़ा है। आखिर केंद्र सरकार क्यों बृज भूषण शरण सिंह को बचा रही है।

इस बीच ये भी खबर है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या में होने वाली अपनी महारैली रद्द कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, बृजभूषण ने भाजपा हाईकमान के कहने पर 5 जून से होने वाली रैली को कैंसिल किया है। हाईकमान ने उन्हें बयानबाजी से बचने की भी नसीहत दी है।

महिला पहलवानों के आरोप सामने आने के बाद यह फैसला किया गया है। बृजभूषण के खिलाफ दो FIR की गई हैं। पहली FIR बालिग पहलवानों के आरोपों से जुड़ी है और दूसरी नाबालिग रेसलर्स के आरोपों पर आधारित है। बालिग पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण ने कथित रूप से कई बार छेड़छाड़ की। गलत तरीके से उन्हें छुआ। यहां तक कि सांस चेक करने के बहाने उनकी टी-शर्ट उतारी। नाबालिग पहलवान का आरोप है कि बृजभूषण ने उनसे फिजिकल रिलेशन की डिमांड की थी।

Trusted by https://ethereumcode.net