रायपुर : छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जानें वाले यात्रियों को एक फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन में चल रहे विकास कार्यों के चलते रेलवे प्रशासन ने छह यात्री ट्रेनों को रद करने के साथ पांच ट्रेनों की समय सारिणी को रिशेड्यूल करने की घोषणा की है। रद की गई ट्रेनों के कारण बिलासपुर से कटनी, बिलासपुर से शहडोल, चिरमिरी से कटनी जाने और वापस लौटने वाले यात्रियों को दो दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

बिलासपुर से कटनी, शहडोल जाने वाले यात्रियों को होगी दो दिन परेशानी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चार और 11 जून को ट्रेन नंबर 08747 व 08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी। इसी तरह चार जून को ट्रेन नंबर 08740 व 08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर पैसेंजर रद की गई है। चार व 11 जून को ट्रेन नंबर 06618 व 06617 चिरमिरी-कटनी-चिरमिरी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी। जबकि रिशेड्यूल होने वाली ट्रेनों में ट्रेन नंबर 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस चार जून को 2.30 घंटे विलंब से चलेगी।

ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 10 जून को चार घंटे विलंब से प्रारंभ होगी। ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस चार जून को दो घंटे विलंब से प्रारंभ होगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस चार जून को तीन घंटे विलंब से प्रारंभ होगी। ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 11 जून को 4.15 घंटे विलंब से प्रारंभ होगी।