टीआरपी डेस्क। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ओडिशा में बालासोर रेल दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। CBI की टीम ने बालासोर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इसी के साथ गृह मंत्रालय के अधिकारी भी घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंचे हैं। रेल मंत्री ने रविवार को इस हादसे में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सामान्य स्थिति बहाली कार्य के निरीक्षण के लिए बहनागा में हैं। रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को दुर्घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। रेलवे सुरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने भी अलग से दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

इसके अलावा बालासोर सरकारी रेलवे पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। इस बीच दुर्घटनाग्रस्त मार्ग पर सामान्य रेल सेवा बहाल हो गई है।

बता दें कि बालासोर रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1100 लोग जख्मी हुए। इनमें से 900 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जबकि 200 का अभी इलाज चल रहा है। वहीं, 101 शवों की पहचान भी बाकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर