Maruti Jimny Price: आज भारतीय बाजार में उतरने वाली नई Maruti Jimny SUV की कीमत सामने आ गई है। ऑफ-रोड एसयूवी की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरु है।

बता दें कि ये कार महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा को टक्कर देगी। इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में इसे पेश किया गया था। इसे देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया था। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज इसकी कीमत का खुलासा हो गया है । आपको बता दें, कीमत के घोषणा के पहले ही एसयूवी की 30 हजार से अधिक की बुकिंग हो चुकी है, जो साफ तौर से इसकी लोकप्रियता का संकेत है।

Maruti Suzuki Jimny SUV लंबाई

मारुति एसयूवी की लंबाई 3,985 मिमी, चौड़ाई 1,645 मिमी और ऊंचाई 1,720 मिमी है। जबकि लंबाई समान है, जिम्नी थार एसयूवी की तुलना में छोटी और कम चौड़ी है। जिम्नी का 210 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है जो महिंद्रा एसयूवी से लगभग 16 मिमी छोटी है। जिम्नी का व्हीलबेस 2,590 मिमी लंबी है, जो थार से लगभग 150 मिमी लंबी है। जिम्नी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 103bhp की मैक्सिमम पावर और 134Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आती है

इस कार में आपको कई कलर ऑप्शन

ग्रेनाइट ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, नेक्सा ब्लू, सिजलिंग रेड, ब्लूश ब्लैक मिलता है। इसके अलावा, जिम्नी ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो और सिजलिंग, ब्लूश ब्लैक कलर शामिल है। इनके अलावा, जिम्नी ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो और सिजलिंग रेड सहित दो डुअल-टोन ऑप्शन में भी आएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर