
टीआरपी डेस्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देश के सभी मेट्रो सिटी में MCX का कुख्यात धंधेबाज मन्नू नत्थानी और उसका भाई लालू को पुलिस ने पकड़ लिया है। इस बार MCX के खिलाडी को ऑनलाइन सट्टेबाजी के संदेह में राजधानी पुलिस ने उठाया है। पुलिस ने दोनों भाइयों से उनका लैपटॉप, मोबाइल भी जब्त कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक दोनों संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही थी, लेकिन औपचारिक गिरफ़्तारी की पुष्टि नहीं किया गया है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो कभी कथित तौर पर 500 करोड़ के MCX मामले के शातिर आरोपी मन्नू नत्थानी को आज करोड़ों रुपए के क्रिकेट सट्टा संचालन के मामले में पंडरी थाना पुलिस ने पकड़ा है। दरअसल, पुलिस को उसके खिलाफ कुछ इनपुट मिले थे, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। हालांकि, उसे पहले भी गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। मन्नू पर अपहरण, जान से मारने की धमकी और 70 लाख की प्रॉपर्टी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षकर करवाने के आरोप हैं। इन मामलों में पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है। रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के बड़े खिलाड़ी मन्नू नत्थानी को हिरासत में ले लिया है।
मन्नू के खिलाफ सिविल लाइन और कोतवाली थाने में धोखाधड़ी अपहरण का मामला दर्ज है। 8 साल पहले पुलिस ने एमसीएक्स के कारोबार में वसूली के लिए मसल पॉवर का उपयोग करने के आरोप में मन्नू नत्थानी की गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया था। पंडरी पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने की सूचना पर मन्नू नत्थानी के अशोका रतन स्थित घर पर दबिश दी। वहाँ से ऑनलाइन सट्टा मशीन समेत कई लैपटॉप, मोबाइल जब्त किए गये। पुलिस मन्नू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।