रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल की तबियत अचानक खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार वह रात 12 बजे के करीब अपने निवास में गिर गए थे। जिसके कारण उनके बाएं पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए राजधानी के श्री बालाजी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि सीएम के पिता का उपचार में मेडिसिन, अर्थो, न्यूरो सर्जरी के डाक्टरों की टीम कर रही है। उनके लेफ्ट फीमर बोन में फ्रैक्चर है। उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी गई। ऑर्थोपेडिक डाक्टरों की टीम डॉ. ल्यूनिक यदू, डॉ रमिश पठान, डॉ अमीन कुरैशी, ऐनेस्थेटिक टीम डॉ. सुनील कामरा, डॉ. रीमा वाधवा, डॉ. मनीष नाग, वहीं क्रिटिकल केयर की टीम डॉ प्रफुल्ल अग्निहोत्री, डॉ सोनल वाजपाई, की निगरानी में बाइपोलर मॉड्यूलर हेमीआर्थोप्लास्टी का सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया।

बता दें की सर्जरी करीब 3 घंटे तक चली। फिलहाल नन्दकुमार बघेल को वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. देवेंन्द्र नायक ने बताया कि, सीएम बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का बाइपोलर मॉड्यूलर हेमीआर्थोप्लास्टी आपरेशन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। अभी 48 घंटे तक उन्हें वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। उम्र और उनकी बीमारी के कारण यह ऑपरेशान काफी चुनौतीपूर्ण थी, जिसमें हमें सफलता मिली है।

उनकी हालत में काफी सुधार है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अस्पताल पहुंचकर पिता से मुलाकात की। डॉक्टरों के साथ उनकी सेहत को लेकर चर्चा की। हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट एमडी मेडिसिन डॉ. दीपक जयसवाल ने जानकारी दी कि पिछले चार साल से वह सीएम बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल का इलाज कर रहे हैं। सुगर की बीमारी और उनकी उम्र को देखते हुए यह सर्जरी चुनौतीपूर्ण थी। मगर डॉक्टरों की टीम ने इस ऑपरेशन को करने में सफलता हासिल की। वह जल्द ही पूर्ण रुप से स्वस्थ होंगे, फिलहाल नन्दकुमार बघेल को गहन चिकित्सा में रखकर उनका उपचार और मॉनिटरिंग की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर