रायपुर : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप कम होने नाम नहीं ले रहा है। दोपहर में तेज धुप और दिनभर चलने वाले गर्म हवाओं ने सभी को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में गर्मी का प्रकोप ज्यादा होगा। साथ ही लू चलने की संभावना है। कई जिलों में तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहने का अनुमान जताया है और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों में अंधड के साथ हल्की बारीश होने की भी संभावना जताई है।