टीआरपी डेस्क

रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल के सांतरागाची स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज का लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा, इस कारण ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रह है । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी तरह दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के आसनबोनी-गोविंदपुर रेल्वे स्टेशनों के बीच रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा, इस कारण ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रह है ।

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है। बता दें रेलवे प्रशासन ने विभागीय कार्यों और अन्य वजहों से अब तक सैकड़ों यात्री गाड़ियों और लाखों यात्रियों को प्रभावित किया है। अब एक बार फिर गर्डर और फूट ओवर ब्रिज का लॉन्चिंग का कार्य की वजह से ही आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ये ट्रेन और टाइम प्रभावित

1, 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा –मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 02 घंटे देरी रवाना होगी ।
2, 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा –मुंबई मेल एक्सप्रेस 04 घंटे 30 मिनट देरी रवाना होगी ।
3, 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा –पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 03 घंटे देरी रवाना होगी ।

नियंत्रित की गई गाडियां

1, 10 जून, 2023 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे नियंत्रित की जाएगी ।
2, 10 जून, 2023 को साईनगर शिर्डी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22893 साईनगर शिर्डी – हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी ।