जालंधर। पंजाब के अमृतसर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पाकिस्तान की मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। दरअसल, शनिवार सुबह बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध पाक ड्रोन को मार गिराया है। इसके बाद जब उस ड्रोन की तालाशी ली गई तो उसमें एक बड़े पैकेट में 5.5 किलो हेरोइन बरामद किया गया। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आज सुबह करीब 4 बजे सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन की सूचना दी। इस बीच सुरक्षा बलों ने अमृतसर के राय गांव के निकट एक खेत में कुछ गिरने की आवाज भी सुनी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस बीच बड़ा पैकेट बरामद किया गया। खोलने पर इससे हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन के पैकेट पीले रंग के चिपकने वाले टेप से लिपटे हुए पाए गए, जिसका कुल वजन पांच किलो पांच सौ ग्राम है। अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों की सतर्कता के कारण पाकिस्तान के एक और नापाक प्रयास को विफल कर दिया गया। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को बीएसएफ के सैनिकों ने पंजाब में अमृतसर सेक्टर में राय गांव के निकट अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर