नई दिल्ली : कुरुक्षेत्र में किसान नेताओं और प्रसाशनिक अधकारियों के बीच बातचीत नाकाम हो गई है। वहीं सूरजमुखी के बीज के लिए एमएसपी की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र में महापंचायत करने के लिए किसान शहर की सड़कों पर उतर आए हैं। किसानों ने कुरुक्षेत्र-दिल्ली नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने हाइवे जाम नहीं किया है, हम तो केवल यहां पर बैठे हैं। नेशनल हाइवे जाम करना ठीक नहीं है। किसान MSP को लागू करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान अब कुरुक्षेत्र से दिल्ली की ओर रवाना हो रहे हैं। Farmer Protest Haryana

टिकैत के कहा कि हमारी केवल दो मांगें हैं, हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा करें और एमएसपी पर सूरजमुखी के बीज खरीदना शुरू करें। हम सरकार से बातचीत को तैयार हैं। अपनी मांग को लेकर किसान कुरुक्षेत्र की सड़कों पर महापंचायत आयोजित करने के लिए एकत्रित हुए हैं।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चंद रोज पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी की खरीद को लेकर बवाल हुआ था। इस दौरान किसानों ने हाईवे जाम कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांजी थी। अब इसी मुद्दे पर सोमवार को कुरुक्षेत्र में एक बार फिर से किसानों की महापंचायत हुई है। किसानों ने सरकार को सोमवार दो बजे का अल्टीमेटम दिया था कि सरकार आकर बातचीत करे। लेकिन सरकार की तरफ से कोई बातचीत के लिए नहीं पहुंचा और ऐसे में अब किसानों ने पिपली में दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर हाईवे जाम कर दिया है। पिपली में यह महा पंचायत हुई है। ऐसे में अब दोबारा हालात तनावपूर्ण होने के आसार बन गए हैं।