पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से इस भीषण गर्मी के बीच हाथियों के तालाब में मस्ती करते एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। इसमें मरवाही वनमंडल क्षेत्र में मौजूद 5 हाथियों की टोली जो पिछले 20 दिनों से यही बना हुआ है। गर्मी से निजात पाने के लिए तालाब में डूबे हुए हैं। घुसरिया के तालाब में सोमवार को इन हाथियों ने खूब अठखेलियां की। पानी में नहाते हुए हाथियों का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को छू गया है। ऐसे में चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए हाथियों का दल मरवाही रेंज के घुसरिया में बने तालाब के आसपास ही घूम रहा है। हाथियों ने मरवाही रेंज के कक्ष क्रमांक- 2051 घुसरिया कैम्पा तालाब में जमकर अठखेलियां कीं। हाथियों ने एक-दूसरे पर खूब पानी फेंका। सुबह से लेकर शाम तक हाथी तालाब में नहाते रहे। इधर कुछ ग्रामीणों ने हाथियों का नहाते हुए वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया। वन विभाग हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों को भी तालाब के आसपास नहीं जाने के लिए चेतावनी जारी की गई है।