नई दिल्ली। योग गुरु रामदेव ने आज पतंजलि के नए प्रीमियम प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इनमें व्हे प्रोटीन, मिलेट्स कुकीज से लेकर मोटे अनाज के बिस्किट और अन्य फूड प्रोडक्ट्स शामिल हैं। हर्बल उत्पादों में अपनी विशेषज्ञता और भारतीय उपभोक्ता बाजार की गहरी समझ के आधार पर पतंजलि फूड्स ने विभिन्न उपभोक्ता क्षेत्रों के लिए कुल 14 नए उत्पाद पेश किए हैं.।  

इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा है कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है.।  हम हेल्थ में भी स्वाबलंबी बनें. कब तक विदेशियों की जूठन चाटते रहेंगे। मैं कहता हूं कि आर्थिक और सामाजिक स्वराज्य ध्वस्त होते रहते हैं। हमने वो करके दिखाया जो मेडिकल साइंस भी नहीं कर पाया। दो दशक पहले जमाना हमें कम जानता था।

उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है कि कंपनी आने वाले पांच वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपए का कारोबार करे। रामदेव ने कहा कि आज भारत की तरफ पूरी दुनिया देख रही है। भारत के लोहे को पूरी दुनिया मान रही है। उन्होंने कहा कि पहले भारत को हीन नजर से देखा जाता था

लेकिन आज हम सब मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।  रामदेव ने कहा कि भारत में पहले विदेशी कंपनियों का कब्जा था। एक बिस्किट से लेकर घी, तेल, आटा और चावल समेत पूरी रसोई विदेशी कंपनियों के सामान से भरी रहती थीं लेकिन पतंजलि के उत्पादों ने आज पूरी स्थिति ही बदल दी है।