जयपुर। राजस्थान में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है इससे पहले प्रदेश की गहलोत सरकार जनता को लुभाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं के लिए खास योजना लाई है।

ये योजना मोबाइल को लेकर, जिसके तहत महिलाएं अपनी पसंद का मोबाइल खरीद सकेंगी। सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार अगस्त में रक्षाबंधन पर ये योजना शुरू करेगी। हम महिलाओं को स्मार्टफोन के बदले एक निश्चित नकद राशि देंगे।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, सरकार एक तरह के मोबाइल दे सकती है पर बाजार में कई प्रकार के मोबाइल हैं इसलिए हम लोगों को विकल्प देंगे कि आप जाओ अपनी पसंद का फोन लो, एक निर्धारित राशि सरकार देगी।

बता दें कि कुछ दिन पहले अशोक गहलोत ने कहा था कि हम फ्री में स्मार्टफोन देंगे जिसमें आपको 3 साल तक फ्री इंटरनेट मिलेगा। गहलोत ने बजट 2021 में राजस्थान की 1.35 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन देने का ऐलान किया था।

कुछ समय पहले उन्होंने इस साल 30 अगस्त को रक्षाबंधन से चरणबद्ध तरीके से स्मार्टफोन देने की बात भी कह चुके हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे इस योजना को लेकर कहा कि मोबाइल एक ऐसी चीज है, जिसे आप बाजार में खरीदने जाएंगे तो आपको अपनी पसंद का मिल जाएगा। सीएम ने कहा, हम कंपनियों से इस बाबत बात कर रहे हैं. कंपनियां महंगाई राहत शिविर जैसे काउंटर स्थापित करें और लोगों को विकल्प दें. स्मार्टफोन देने का मकसद महिला सशक्तिकरण है।