सुकमा। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने पर पुलिस ने सीएएफ बटालियन के एक जवान को निलंबित कर दिया है। दरअसल, धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट के कारण हिन्दू संगठनों में आक्रोश देखने को मिला। इसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव मंडल ने हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली और विभागीय कार्यवाही की बात कही है। फिर आरोपी सीएएफ के आरक्षक को निलंबित कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ के सुकमा में किसी व्यक्ति ने धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था। इसके बाद यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने आरोपी की पहचान करने की कोशिश की, जिसमें पाया गया है कि, सीएएफ बटालियन का जवान शेक अली असली आरोपी है। इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने दी थी। इसी आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सीएएफ के आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में आगे की कार्यवाही विभागीय नियमों के मुताबिक की जाएगी।