टीआरपी डेस्क। बिपरजॉय तूफान का असर अब दिल्ली-एनसीआर के साथ ही राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश का कुछ हिस्सा, उत्तर प्रदेश का दक्षिणी हिस्से में दिख रहा है। मौसम विभाग ने रविवार शाम और सोमवार को बारिश की संभावना जताई है। वहीं, राजस्थान के कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।

चक्रवाती तूफान का प्रभाव कई राज्यों में दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी चक्रवात दक्षिणी राजस्थान के मध्य में है।

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान में रविवार शाम को बारिश को तेज बारिश की संभावना है। वहीं, शनिवार को भारी बारिश से तीन जिलों में बाड़मेर, जालोर और सिरोही में बाढ़ जैसे हालात हैं। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि सोमवार को अधिकांश दक्षिणपूर्व और पूर्वोत्तर राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

दक्षिण राजस्थान और आसपास के उत्तरी गुजरात क्षेत्रों में रविवार शाम तक 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है, जो सोमवार सुबह तक पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में पहुंच जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर