रायपुर। आज भाजयूमो द्वारा सीएम हाउस का घेराव किया जा रहा है। इसका नेतृत्व करने कर्नाटक से सांसद व भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या राजधानी रायपुर पहुंचे हैं।

तेजस्वी सूर्या ने छत्तीसगढ़ सरकार के सामने दो मांगें रखी है। उन्होंने सीजीपीएससी 2021 परीक्षा की जांच सीबीआई से कराने की मांग रखी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन लोगों का चयन हो गया है उनपर कार्रवाई की जाए।
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने नालंदा परिसर में बीजेपी दिग्गजों की मौजूदगी में छात्रों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बाकी राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ के पीएससी एग्जाम को सबसे भ्रष्ट व्यवस्था करार दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएससी सेलेक्शन सबसे करप्ट और मैनुपुलेट है। यहां के 10-20 प्रतिशत प्रश्न गलत होते हैं, आंसर गलत होते हैं, आंसर सीट पब्लिश ही नहीं होता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि एग्जाम को साजिश के आधार पर टफ किया जा रहा है. जिनको सेलसेक्ट करना होता है, उन्हें प्रश्न पत्र वायरल कर देते हैं। नालंदा में बच्चें 2-4 साल से तपस्या करते हैं, लेकिन सिस्टम ही उनके खिलाफ है, जिसकी वजह से वे हतोत्साहित हो जाते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर