टीआरपी डेस्क

रायपुर। जग प्रसिद्ध जगन्नाथ महाप्रभु की यात्रा की तैयारी आखिरी चरण में है। कल पुरी में यात्रा में तक़रीबन 25 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। रथ यात्रा का प्रारम्भ सोमवार को पुरे वैदिक विधि सहित मंत्रो के साथ प्रभु के नेत्र उत्सव से प्रारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर देवी सुभद्रा ,बलभद्र और प्रभु जगन्नाथ के अद्भुत दर्शन भक्तो को होंगे।
भक्तों द्वारा भगवान् के रथ को खींचने की भी परंपरा रही है। रथ पर आरूढ़ होकर भगवान गुंडिचा मंदिर की ओर मंगलवार को प्रस्थान करेंगे। प्रशासन द्वारा लगभग 25 लाख भक्तों के आने का अनुमान लगाया गया है।