Railway News: रायपुर से हैदराबाद-रक्सौल और सिकंदराबाद जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद-रक्सौल और सिकंदराबाद के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। बता दें कि इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को 29 अगस्त से मिलेगी।

ट्रेन की टाइमिंग और रूट
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से चलकर 10.20 बजे रायपुर पहुंचेगी और 10.30 को रायपुर से रवाना होगी। ठीक इसी तरह रक्सौल से सिकंदराबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन दो बजे रायपुर पहुंचेगी और 2.10 बजे रायपुर से रवाना होगी।
साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 1, 8, 15, 22 एवं 29 जुलाई को और 5, 12, 19, एवं 26 अगस्त को चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 4, 11, 18 एवं 25 जुलाई को और 1, 8, 15, 22 एवं 29 अगस्त तक चलेगी।
बता दें कि रायपुर से हैदराबाद-रक्सौल और सिकंदराबाद जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है। इस रूट पर एक हजार से ज्यादा यात्री स्टेशन से आना-जाना करते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर