Share Market:
Share Market

नई दिल्ली : सोमवार की गिरावट के बाद आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ। आज का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रहा। दोपहर बाद निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में जबरदस्त उछाल देखी गई। वहीं सुबह करोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई थी। लेकिन शाम होते-होते बाजार में उछाल आया। बैंकिंग, आईटी, एनर्जी स्टॉक्स में लौटी खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 160 अंकों की तेजी के साथ 63,227 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 61 अंकों के उछाल के साथ 18,816 अंकों पर बंद हुआ है। Stock Market Closing On 20 June 2023

सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में बैंकिंग सेक्टर, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी रही। जबकि हेल्थकेयर, फार्मा और मीडिया सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी शानदार उछाल देखा गया। निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर तेजी के साथ 15 गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयर तेजी के साथ तो 12 शेयर गिरकर बंद हुए।

चढ़ने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में टाटा मोटर्स 3.10 फीसदी, एचसीएल टेक 2.69 फीसदी, पावर ग्रिड 2.45 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.28 फीसदी, एनटीपीसी 1 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.90 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.89 फीसदी, लार्सन 0.80 फीसदी, नेस्ले 0.69 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।

गिरने वाले शेयर्स
बजाज फाइनैंस 1.86 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.18 फीसदी, सन फार्मा 0.96 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.51 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.41 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.37 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.32 फीसदी, एसबीआई 0.25 फीसदी, रिलायंस 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

बीएसई के मार्केट कैप में उछाल
भारतीय शेयर बाजार के शानदार रिकवरी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है। बीएसई का मार्केट कैप बाजार बंद होने पर 293.54 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो सोमवार को 292.58 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 96,000 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।