कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को नेशनल हाईवे पर 220 केवी का हाई टेंशन टावर ध्वस्त हो गया। टावर गिरने से बिलासपुर-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 घंटों बाधित रहा। वहीं टावर गिरने के बाद भी लाइन चालू रहा। हादसा नई रेलवे लाइन के टावर सिफ्टिंग के दौरान हुआ। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर की है।

मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 130 मोहनपुर के पास 220 केवी का हाई टेंशन टावर गिर गया। जब टावर गिरा तो उस समय लाइन चालू थी, जिसकी वजह से नेशनल हाईवे में जाम लग गया। बता दें कि, यह लाइन छुरी से मोपका बिलासपुर के लिए जाती है। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के आला अधिकारी और कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंचे।