रायपुर। छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भिलाई में आमसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के कार्यकाल के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नौ सालों में जनहित के सैंकड़ो काम किये, किसानों, युवाओं और महिलाओं के हित में बड़े फैसले लिए।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अभी अमेरिका में हैं जहाँ उनके लिए जिंदाबाद के नारे लग रहे है, लेकिन यह नारे मोदी जी के लिए नहीं लग रहे बल्कि छत्तीसगढ़ और भारत देश कि जनता के लिए लग रहे है।