पटना। 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एकता बनाने के उद्देश्य से अट्ठारह दलों के शीर्ष विपक्षी नेताओं की पहली बड़ी बैठक शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास में होने रही है। बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू समेत 17-18 दल एक टेबल पर बैठकर रणनीति पर मंथन करेंगे। नीतीश कुमार को इस बैठक से बड़ी उम्मीद है, क्योंकि वो कह चुके हैं कि यदि सभी दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा तो भाजपा को 100 सीटें भी नहीं मिलेंगी।

पटना में नीतीश कुमार के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो चुकी है। इसमें सभी विपक्षी पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद हैं। पहले 11.00 बजे का समय था, फिर उसे बढ़ाकर 11.30 किया गया, लेकिन बैठक करीब 12.00 बजे शुरू हुई। झारखंड से हेमंत सोरेन को आने में समय लग गया। नेताओं ने कहा है कि उनका एकमात्र एजेंडा साल 2024 है।