रायपुर। विधानससभा चुनाव से पहले इंदिरा प्रियदर्शनी महिला नागरिक सहकारी बैंक घोटाले का जिन्न निकल आया है। इस मामले में उप महाधिवक्ता संदीप दुबे ने पुलिस को नार्कों टेस्ट की फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) रिपोर्ट और वीडियो सीडी सौंप दी है। अब इस मामले के आरोपी बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट और सीडी मिलने के बाद पुलिस नए सिरे से इसका अध्ययन करेगी। बता दें कि 45 मिनट की सीडी से कई राज खुलने की संभावना है।

कोतवाली पुलिस के के अनुसार अब सीडी और रिपोर्ट के आधार पर नए-पुराने दोनों तरह के लोगों से पूछताछ की जा सकती है। गौरतलब है कि बैंक घोटाले में बैंक के तत्कालीन मैनेजर उमेश सिन्हा समेत 18 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया था।

बता दें कि इस बैंक घोटाले में 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का बंदरबांट किया गया था। 16 कंपनियों को फर्जी तरीकों से लोन दिया गया था। इतना ही नहीं पुलिस की जांच में 16 कंपनियों के निदेशकों आज तक पकड़े नहीं जा सके हैं। पुलिस ने इस घोटाले में 19 लोगों को आरोपी बनाया था। अब उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी पुलिस तलाशेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर