टीआरपी डेस्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं -12वीं पूरक परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखों में बदलाव कर दिया है। इसका एलान आज विभागीय अधिकारीयों ने किया। उक्त दोनों श्रेणियों की पूरक परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है। वैसे तो यह फॉर्म 14 जून को भरे जाने वाले थे। लेकिन अब 27 जून को कर दिए गए हैं।
शिक्षा सचिव गोयल ने यह कहा…
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रो. वीके गोयल की ने बताया कि, हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी की पूरक परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि सामान्य शुल्क के साथ 14 जून की गई थी। अगर किसी ने फॉर्म भरने में लेट किया हैं तो शुल्क के साथ 20 जून तक भरे जा सकते थे। लेकिन अब इसकी डेट भी आगे कर दी गई है।
पूरक आवेदन की अंतिम तिथि…
हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी की पूरक परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 27 जून को शाम 5.30 बजे तक बढ़ा दी गई है। आवेदन फार्म भरने से छूट गए छात्र संबंधित संस्था के जरिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के पोर्टल पर जाकर फार्म भर सकते हैं।